Trending in Agra
दिवाली के चलते आगरा में भारी डायवर्जन
दिवाली पर आगरा में ट्रैफिक डायवर्जन लागू। 17 से 23 अक्टूबर तक एमजी रोड, शाहगंज और पुराने शहर में रूट व पार्किंग व्यवस्था में बदलाव रहेगा।
धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के अवसर पर आगरा की यातायात व्यवस्था में आयेगा बदलाव। शायद इससे सुदर पाए जाम का झाम
जानिये आगरा की किन सड़कों पर रहेगा डायवर्जन।
17 से 23 अक्टूबर तक पुलिस ने एमजी रोड, शाहगंज बाजार और पुराने शहर में रूट डायवर्जन और पार्किंग स्थलों की योजना तैयार कर ली है। कुछ ऐसी रहेगी व्यवस्था-
एमजी रोड डायवर्जन:
- एमजी रोड पर स्पीड कलर लैब तिराहे से दीवानी चौराहे तक ई-बसों के रूट में रहेगा बदलाव
ये रहेंगे पार्किंग स्थल:
- नगर निगम परिसर, सूरसदन प्रेक्षागृह, दीवानी चौराहे के पास खाली स्थान व संजय प्लेस पार्किंग स्थल।
शाहगंज रूट इन् जगहों से नहीं जा पाएँगे तीन पहिया वहन और गाड़ियाँ:
- बारहखंभा रेलवे फाटक और तहसील चौराहे से रूई की मंडी चौराहे तक।
- शाहगंज चौराहे व भोगीपुरा चौराहे से रूई की मंडी चौराहे और संगीता टॉकीज वाले रास्ते तक।
- पंचकुइंया से शाहगंज चौराहे की ओर।
- स्पीड कलर लैब चौराहा (शाहगंज) से शाहगंज चौराहे तक।
- सीओडी तिराहे से भोगीपुरा चौराहे तक।
शाहगंज के इन् रास्तों के पार्किंग स्थल:
- तहसील सदर, कोठी मीना बाजार, जीआईसी ग्राउंड एवं बारहखंभा फाटक के निकट रेलवे की पार्किंग।
पुराना शहर में डायवर्जन:
- चर्च गेट हॉस्पिटल रोड तिराहा से फव्वारा की तरफ तीन पहिया वाहन और गाड़ियों का आना बंद रहेगा।
- चिम्मन पूड़ी तिराहा, लुहार गली, रावतपाड़ा, नमक की मंडी, सेठ गली, किनारी बाजार, कसेरट बाजार, फव्वारा, कश्मीरी बाजार से ऑटो और ई-रिक्शा बंद रहेंगे।
- इन् रास्तों से जाने के लिए तीन पहिया वाहन और गाड़ियों को रावतपाड़ा, नमक की मंडी, किनारी बाजार मार्ग से न जाकर चिम्मनपूड़ी, पीपल मंडी दरेसी नं.-1, काला महल मार्ग से होकर कश्मीरी बाजार या फव्वारा जाना पड़ेगा।
- तीन और चार पहिया वाहनों घटिया आजम खां से फव्वारा या कश्मीरी बाजार जाने के लिए घटिया आजम खां से धुलियागंज, गुदड़ी मंसूर खां और काला महल चौराहे से कश्मीरी बाजार या फव्वारा की तरफ जाना होगा।
- सिंधी मार्केट चर्च गेट से फुलट्टी, छिली ईंट, घटिया आजम खां, कश्मीरी बाजार या सुभाष बाजार जाने के लिए चर्च गेट से गुड़ की मंडी होते हुए फुलट्टी, छिली ईंट, घटिया आजम खां, धुलियागंज, काला महल, पीपल मंडी से होकर जान होगा तीन और चार पहिया वाहनों को।
- पीपल मंडी तिराहे से रावतपाड़ा तिराहे तक भी तीन पहिया वहन और गाडियों का जाना बंद रहेगा। पीपल मंडी तिराहे से चिम्मन पूड़ी तिराहे से होकर रावतपाड़ा तिराहे से होकर जाना होगा।
- फुलट्टी से सेव का बाजार, कश्मीरी बाजार व फव्वारा पर भी नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा।
- लाडो गली हींग की मंडी (पाकीजा होटल) से दवा मार्केट कोतवाली तक भी ऑटो और ई-रिक्शा पर प्रतिबन्ध।
पार्किंग स्थल :
- मनकामेश्वर मंदिर गेट के सामने (यमुना किनारा), एसएन मेडिकल कॉलेज, लेडी लायल कॉलेज पार्किंग स्थल।
Related Post
Leave a reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *Popular News
Top Attractions in Agra for Every Traveler
Jun 06, 2025
Best Picnic Spots Near Agra for a Perfect Day Trip
Jun 20, 2025