अधुरा रह गया बाबा बघेश्वर धाम से मिलने का सपना, कार्यक्रम रद्द, धीरेन्द्र शास्त्री ने दी जानकारी
आगरा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार भारी भीड़ से थम गया, सड़कें जाम, कार्यक्रम अचानक स्थगित।
अगर आप आज राजदेवम गार्डन के आस–पास कहीं भी मौजूद थे, तो आपको पता होगा वहां का तो आज कुछ माहौल ही अलग था। चारों तरफ भीड़, जयकारे, मोबाइल कैमरा ऑन, सब तैयार थे, और सब सिर्फ एक ही व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे—पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री।
अब आप सोचेंगे वहां इतनी भीड़ जमा थी क्यों? अगर आप आगरा में रहते हो तो आपको पता होगा कि आज बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी का "दिव्य दरबार" तारदार मैदान में आयोजित होना था लेकिन भरी बारिश के चलते स्थान बदलकर राजदेवम गार्डन, फतेहाबाद रोड कर दिया गया। इसके बावजूद लोग समय से पहले ही पहुंचकर भारी मात्र में वहां जमा हो गए।
लोग तो इस कार्यक्रम को लेकर इस कदर दीवाने थे कि भक्तों की भीड़ हजारों में की संख्या में वहां पहुंच गई। यहां तक कि वाहन निकालने का रास्ता तक बंद हो गया……और आगरा की यातायात व्यस्वस्था को तो आप जानते ही हो । जाम की हालत ऐसी थी कि खुद बाबा ही कार्यक्रम स्थान पर घुस नहीं पा रहे थे।
अंत में हुआ वही जिसका दर था ……कार्यक्रम स्थगित हो गया।
यह कार्यक्रम क्यों स्थगित हुआ अभी कुछ समय पहले ही बाबा बाघेश्वर ने इसके बारे बताते हुए कहा की ज्यादा भीड़ होने के कारण कोई अन्होनी न हो इसलिए पुलिस प्रशासन ने कार्येक्रम की अनुमति निरस्त कर दी। लेकिन कथा चलती रहेगी फिर कभी आगरा लौटना होगा तो कथा भी होगी और दिव्यदरबार भी लगेगा। लेकिन जो भी हो इससे एक बात तो साफ है कि लोगों के बीच शास्त्री जी की लोकप्रियता कितनी जबरदस्त है।
कार्यक्रम स्थल बदलाव का कारण…
आपको बता दें अभी तक ये कार्यक्रम माल रोड पर स्थित तारघर मैदान में होना था पर आखिरी दो दिनों में हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे मैदान को कीचड कर दिया , भले ही ऊपर से वाटर प्रूफ व्यवस्था हो पर नीचे से मामला गड़बड़ हो जाये तो कुछ भी नहीं किया जा सकता ,रातों रात आनन फानन में पूरा सेटअप उठाकर दूसरी जगह ले जाकर राज देवम का सेटअप लगाया गया था |